भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने दो मैचों की इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि मैच के पांचवें दिन बारिश के चलते एक भी ओवर का खेल संभव नहीं हो पाया था। हालाँकि, फैंस और दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरा दिन खेल के शुरू होने का इंतजार करते रहे। इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट कप्तान डैरेन गंगा (Daren Ganga) ने फैंस को अपने सिंगिंग टैलेंट से रूबरू करवाया।
44 वर्षीय दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज डैरेन गंगा इंग्लिश कमेंटेटर के तौर पर अपनी पारी की दूसरी शुरुआत काफी समय पहले से कर चुके हैं। गंगा इस सीरीज में इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इस दौरान जब मैच के पांचवें दिन मैदान पर झमाझम बारिश हो रही थी, तब उन्होंने प्री-मैच शो के दौरान साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना पहला नशा गाना गया, जिसे फिल्म में साधना सरगम और उदित नारायण ने गाया है। बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान और आयशा झुलका ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
आप भी देखें यह वीडियो (20:55 मिनट पर से) :
डैरेन गंगा साल 1998 से 2008 तक वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रमश: 48 टेस्ट, 35 एकदिवसीय और एक टी20 मुकाबला खेला है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 25.71 की औसत से 2160 रन बनाये जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं, जबकि वनडे में 25.54 की औसत से 843 रन उनके नाम दर्ज है। इस दौरान नौ अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।
भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा
टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और भारत की टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी और इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने आज अपनी टीम की घोषणा की। जो कि इस प्रकार है:
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), अलिक अथानाजे, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जायडन सील्स, रोमारिया शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर और ओशेन थॉमस।