टेस्ट और वनडे सीरीज में सामान्य प्रदर्शन करने वाली टीम वेस्टइंडीज (WI vs IND) ने टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अपना दम दिखाया। हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और सीरीज हारने से बच गई। गयाना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) ने कहा कि,
"हमारा स्कोर 10-15 रन कम रह गया। हालांकि, बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, खासतौर पर ओपनिंग पार्टनशिप को, क्योंकि उन्होंने हमे वैसी ही शुरुआत दी, जैसा हम चाहते थे।"
निकोलस पूरन ने नंबर-3 पर क्यों भेजा गया?
पूरन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए ना भेजने पर वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि,
"अब अंत में आप ऐसा कह सकते हैं, लेकिन हम चार्ल्स को मौका देना चाहते थे। हम जानते हैं कि पूरन क्या कर सकते हैं, और वह किस तरह की फॉर्म में हैं।"
इसके आगे अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने कहा कि,
"हमने अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी तेज गति से गेंदबाजी की, जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हुई। अब हमारे पास कुछ दिनों का अंतराल है, और हमें कुछ बेहतर योजनाओं के साथ आना होगा।"
वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए तीसरे टी20 मैच में मेज़बान टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए।
वहीं, कुछ ही देर बाद शुभमन भी अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच में एक शानदार साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। इस मैच में भारत की ओर से अहम योगदानों की बात करें तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रन, और तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली।