वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया तो अब इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अभियान शुरू होने वाला है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) आज अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपना डेब्यू किया था।
टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले फील्डिंग करना चाहेंगे और इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है। हम बस कुछ चीजों को आजमाना चाहते हैं। हम वर्ल्ड कप की तरफ एक क्लियर माइंड सेट को लेकर बढ़ रहे हैं। हमारी टीम में आज 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर हिस्सा ले रहे हैं।'
विंडीज के कप्तान शाई हॉप ने टॉस के बाद कहा कि, 'हर एक सीरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे लिए यह एक बेहतरीन मौका है कि हम एक टॉप टीम के खिलाफ अच्छा खेले। हमारी टीम में अच्छे स्पिनर है और हम इस मौके को भुनाना चाहेंगे। हम स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाना चाहेंगे। थॉमस, जोसफ, सिनक्लेयर और कार्टी आज का मैच नहीं खेल रहे।'
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 70-63 से आगे है और 2 मैच टाई एवं 4 मैच रद्द हुए हैं।
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक करिया, डोमिनिक ड्रेक्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।