WI vs IND : भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू, वेस्टइंडीज की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच आज से डोमिनिका शहर के विंडसोर पार्क स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहे हैं। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के डेब्यू को लेकर कल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जानकारी दे दी थी, तो उनके साथ इशान किशन (Ishan Kishan) भी टेस्ट फॉर्मेट में आज अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। पहले मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है और रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हम पिछले कुछ समय से यहां हैं इस मुकाबले में बारिश का आसार जरूर है, लेकिन हम अच्छी तरह से तैयार हैं। चैंपियनशिप चक्र फाइनल दो साल दूर है, लेकिन हम पिछले कुछ चक्रों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में नए लोग हैं, हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ी इस पल का आनंद लें, उन्होंने यहां आने के लिए कड़ी मेहनत की है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 2002 में हराया था और इसी वजह से टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन, अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रेफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now