WI vs IND : मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी को लेकर वसीम जाफर ने 'मुन्ना भाई' से की उनकी तुलना, शेयर किया मजेदार मीम

Neeraj
Photo Courtesy: Wasim Jaffer Instagram And Espn
Photo Courtesy: Wasim Jaffer Instagram And Espn

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है जिसमें मेहमान टीम ने पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाई हुई है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी की मदद से 438 रन बनाये थे। जवाबी पारी में कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में 255 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 23.4 ओवरों में 60 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किये। उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी से फैंस के साथ-साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर्स भी काफी खुश हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सिराज की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' के सीन का मीम साझा किया है और सिराज की तुलना संजय दत्त से की है।

दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन की स्पाट पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं थी। इसके बावजूद सिराज ने अपनी काबिलयत के दम पर जोरदार प्रदर्शन दिखाया। इसी चीज को दर्शाने के लिए जाफर ने सिराज की तुलना मुन्ना भाई से की है और पिच की तुलना फिल्म के मरीज आनंद बनर्जी से की। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

बेजान पिच में जीवन ढूंढने के लिए शाबश मिया भाई।

बता दें कि वसीम जाफर अक्सर सोशल मीडिया पर मैच से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए इस तरह के मजेदार मीम शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं।

वहीं, मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में मिली 183 रनों मजबूत बढ़त से कुल 281 रनों की लीड हासिल कर ली। चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 37 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications