WI vs IND : यशस्वी जायसवाल का सपना हुआ पूरा, डेब्यू टेस्ट में यादगार पारी खेलने के बाद साझा किया स्पेशल वीडियो

Neeraj
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाये थे (PC: ESPN)
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाये थे (PC: ESPN)

भारत (Indian Cricket Team) में क्रिकेट को लोग किस हद तक प्यार करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। हमारे देश में क्रिकेटर्स को फैंस किसी सुपरस्टार से कम नहीं समझते। यही वजह कि हजारों युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना देखते हैं। हालाँकि, इनमें से सिर्फ चंद खिलाड़ी ही अपने सपने का पूरा कर पाते हैं। हाल ही में अपने इसी सपने को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पूरा किया जिन्होंने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के विरुद्ध खेले टेस्ट मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। शुरुआत भी ऐसी जिसने सभी का दिल जीत लिया।

गरीब परिवार में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने हर उन परिस्थितियों को देखा है जिसकी कल्पना आप और हम नहीं कर सकते है, लेकिन इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम जरूर कर सकते है।

आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने के बाद यशस्वी को भारतीय टीम में मौका मिला। विंडीज टीम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है।

दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का है। वीडियो में यशस्वी डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अपने सपनों पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि वह एक दिन जरूर पूरे होते है। मुझे यकीन है और मैंने भरोसा रखा और डेब्यू में शतक जड़ दिया।

गौरतलब है कि डोमिनिका में खेले गए इस मुकाबले में जायसवाल ने 171 रन बनाने के लिए 387 गेंदों का सामना किया था जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने मुकाबले को एक पारी और 141 रनों से जीता था। जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now