WI vs IND : 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने यशस्वी जयसवाल ने बताया अपनी सफलता का राज, हार्दिक पांड्या पर बोली बड़ी बात

India West Indies Cricket
यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रही टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार, 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया। इस एकतरफा मैच में भारत (Team India) ने मेज़बान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को बिल्कुल आसानी से हरा दिया। इस मैच को भारत के दो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बल्लेबाजी के एकतरफा कर दिया।

यशस्वी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से यशस्वी ने 51 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली, तो वहीं शुभमन गिल 47 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी को उनकी शानदार पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपने इस खिताब को लेने के बाद उन्होंने कहा कि,

"यह आसान नहीं था। मैं खुश हूं कि मैंने क्रीज पर जाकर खुद को साबित किया। मैं स्पोर्ट स्टाफ और हार्दिक भाई को धन्यवाद देना चाहूंगा, उन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया। उससे मेरे दिमाग पर काफी फर्क पड़ा।"

अपने खेल का जिक्र करते हुए इस बल्लेबाज ने आगे कहा,

"मैं वैसे ही खेलने की कोशिश करता हूं जैसे टीम को जरूरत होती है, और मैं योजना के प्रति खुद को कैसे अभिव्यक्त कर सकता हूं। मैं तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं, पावरप्ले में कितने शॉट खेल सकता हूं और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकता हूं। विकेट को पढ़ना, स्थिति को समझना, मैं खेल को अंत तक कैसे ले जा सकता हूं, सब कुछ महत्वपूर्ण है। मेरा इरादा हमेशा रन बनाने का होता है।"

उन्होंने आगे कहा,

"मैंने उनके (आईपीएल में होल्डर और मैककॉय) खिलाफ काफी गेंदें खेली हैं, जिससे मुझे उनकी गेंद पढ़ने में मदद मिली। यह (गिल के साथ साझेदारी) वास्तव में अद्भुत था, जिस तरह से हम बात कर रहे थे, जिस तरह से हम सिंगल्स ले रहे थे और एक-दूसरे को समझ रहे थे, वो काफी अद्भुत था। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से वह स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, क्योंकि साझेदारी बनाना वाकई महत्वपूर्ण है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now