WI vs IND : वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले तिलक वर्मा ने परिवार और दोस्तों की ली शुभकामाएं, शेयर की खास तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram
Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरा 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले गए टेस्ट मुकाबले से शुरू हो गया था जिसमें मेहमान टीम ने एक पारी और 141 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे और टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस दौरे की खास बात ये रही है कि टीम मैनेजमेंट ने कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है और इन खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का नाम भी शामिल है, जो कि आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हैं।

तिलक वर्मा को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। यह पहला मौका है जब वह राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं और इसमें आईपीएल का अहम योगदान रहा है। पिछले दो सीजनों से उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे थे। वहीं, अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत करने से पहले 20 वर्षीय बल्लेबाज ने इसे खास तरीके से अपने परिवार और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

दरअसल, 20 जुलाई बुधवार को मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की। यह तस्वीरें उनके वेस्टइंडीज के लिए एयरपोर्ट रवाना होने से पहले की हैं। तस्वीरें में वह अपने खास दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने जीवन के इस खास लम्हों को केक काटकर सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए तिलक वर्मा ने कैप्शन में लिखा,

मेरे परिवार की ओर से आशीर्वाद और मेरे दोस्तों की ओर से शुभकामनाएं। जीवन के अगले अध्याय के लिए तैयार।

गौरतलब है कि तिलक वर्मा कुछ दिनों पहले दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेलते हुए नजर आये थे जिसमें उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में उन्होंने कुल 114 रन बनाये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now