WI vs IND : युजवेंद्र चहल अपनी टीम के कप्तान के साथ आये नजर, लेग स्पिनर ने साझा की तस्वीर

Neeraj
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर है। वहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे और टी20 सीरीज में भी आमने-सामने होंगी जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। दोनों प्रमुख खिलाड़ी जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे लेकिन उससे पहले चहल और सैमसन साथ में घूमते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

दरअसल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन के बीच काफी गहरी दोस्ती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में खेलने के साथ-साथ यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी साथ में खेलते हैं। मेगा लीग में चहल सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच शनिवार, 15 जुलाई को यूजी चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह कार की आगे की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि संजू सैमसन पीछे की सीट पर बैठे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीर:

युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

हालाँकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कहाँ की है लेकिन कयास लग रहे हैं कि सैमसन और चहल इस समय बैंगलोर में हैं। दोनों स्टार खिलाड़ी आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी तैयारी शुरू करेंगे। इससे पहले भी चहल कुछ दिनों पहले एनसीए में कुलदीप यादव के साथ पसीना बहाते नजर आये थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मेजबनों को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब इस सीरीज का आखिरी मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now