भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में टीम इंडिया 150 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी और 4 रनों से पहला मैच हार गई। हालांकि इस मैच में एक दिलचस्प घटना भारत के चेज के दौरान घटी जब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बल्लेबाजी करने उतरे। दरअसल, पहले चहल बैटिंग के लिए मैदान पर आए और फिर पवेलियन लौट गए।
बैटिंग के दौरान चहल के साथ हुई अजीब घटना
भारतीय टीम के लिए बैटिंग करने आए युजवेंद्र चहल नंबर 10 पर आए थे। चहल मैदान पर उतर गए थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट चाहता था कि युजवेंद्र चहल की जगह मुकेश कुमार नंबर 10 पर बैटिंग करने जाए। चहल को इस कारण मैदान से एक बार पवेलियन की ओर वापसा आना पड़ा। हालांकि चहल फील्ड पर एक बार आ चुके थे इसलिए उन्हें फिर से मैदान पर आना पड़ा और उन्होंने भारतीय टीम के लिए नंबर 10 पर बैटिंग की। चहल के बैटिंग के लिए यह भाग-दौड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि चहल और मुकेश कुमार दोनों बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सकें और 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से पिछड़ गई है। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हए वेस्टइंडीज की टीम 149 रनों पर रोक दिया था। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा।