ट्रेलब्‍लेजर्स की हार के बाद स्‍मृति मंधाना ने अपनी टीम की गलती का किया खुलासा

स्‍मृति मंधाना ने कहा कि उनकी टीम को बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान देने की जरूरत है
स्‍मृति मंधाना ने कहा कि उनकी टीम को बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान देने की जरूरत है

ट्रेलब्‍लेजर्स (TrailBlazers) को सोमवार को महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज (Supernovas) के हाथों 49 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सुपरनोवाज ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। यह महिला टी20 चैलेंज इतिहास का सर्वोच्‍च स्‍कोर है। जवाब में ट्रेलब्‍लेजर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बना सकी।

मैच के बाद ट्रेलब्‍लेजर्स की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई। मंधाना ने कहा, 'हम जो नतीजा चाहते थे, निश्चित ही वो नहीं मिला। हमने सुपरनोवाज को 160 रन के स्‍कोर पर रोक दिया। मगर लक्ष्‍य का पीछा करते समय हमने कई विकेट गंवा दिए। हमें इस पर काम करने की जरूरत है।'

ट्रेलब्‍लेजर्स की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने साथ ही कहा, 'हम 9वें ओवर तक मैच में बने हुए थे, लेकिन फिर राह भटक गए। हमें ज्‍यादा सिंगल्‍स या डबल्‍स लेने पर ध्‍यान देने की जरूरत थी। इस पर हमने कम ध्‍यान दिया।'

स्‍मृति मंधाना ने बताया कि उन्‍होंने अपने गेंदबाजों को क्‍या संदेश दिया था। मंधाना ने कहा, 'मैंने गेंदबाजों से कहा कि पिच अच्‍छी है और आउट फील्‍ड तेज है, तो संदेश यह था कि अगर रन भी गए तो चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हमें अपने बल्‍लेबाजी क्रम पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी हमारी कोशिश अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करने पर होगी।'

स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली ट्रेलब्‍लेजर्स को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को वेलोसिटी के साथ खेलना है। ट्रेलब्‍लेजर्स को अगर महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में जगह बनाना है तो उसे हर हाल में अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतना होगा। यानी ट्रेलब्‍लेजर्स को वेलोसिटी को मात देना होगा।

Quick Links