WPL 2024 : यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को दी एकतरफा मात, सलामी बल्लेबाज ने की चौकों-छक्कों की बारिश

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आज टूर्नामेंट का छठा मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (Mumbai Indians Women vs UP Warriorz) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने माशपेशियों में खिंचाव होने के चलते हिस्सा नहीं लिया जबकि तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को भी निगल के चलते बाहर कर दिया गया, जिसका खामियाजा मुंबई की टीम को पहली हार से चुकाना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 161/6 का स्कोर खड़ा किया। 162 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूपी की टीम ने 15 गेंद व 7 विकेट रहते मुकाबले को जीत लिया। यूपी की टूर्नामेंट में यह पहली जीत रही है।

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि मुंबई के सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (26 रन) और हेली मैथ्यूज (55 रन) ने 50 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर अच्छी शुरुआत अपनी टीम को दी और दूसरे विकेट के लिए भी हेली मैथ्यूज व कप्तान नैट सीवर ब्रंट (19 रन) के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। मध्यक्रम में मेलिया केर ने 23 रन, पूजा वस्त्राकर ने 18 व इजी वोंग ने 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। यूपी के लिए सभी पाँचों गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

162 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को यूपी के सलामी बल्लेबाजों ने छोटा साबित कर दिया। एलिसा हीली के साथ पहली बार इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाजी करने आई किरन नवगिरे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। किरन नवगिरे ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, जबकि एलिसा हीली ने 33 रनों की अहम पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद यूपी ने अगले 2 विकेट जल्द गिरा दिया। ताहिला मैकग्राथ 1 रन बनाकर फ्लॉप रही। लेकिन उसके बाद ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने 65 रन जोड़ते हुए वॉरियर्स को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा ने 27 व ग्रेस हैरिस ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुंबई के लिए इजी वोंग ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now