बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स (RCB-W vs UPW-W) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 157/6 का स्कोर खड़ा किया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में यूपी वॉरियर्स ने मुकाबले को 2 रनों से गंवा दिया। बैंगलोर के लिए सोभना आशा जॉय ने 5 विकेट अपने नाम किये और WPL के इतिहास में पहली भारतीय गेंदबाज बनी जिसने 5 विकेट एक पारी में लिए।
यूपी वॉरियर्स महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन 1 व कप्तान स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गई, तो दिग्गज बल्लेबाज एलिस पेरी भी 8 रन बनाकर आउट हो गई। चौथे विकेट के लिए सेबिनेनी मेघना और ऋचा घोष ने 71 रनों की अहम साझेदारी की। मेघना ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। दूसरे छोर पर ऋचा घोष ने भी अपना ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया। ऋचा घोष ने 37 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 62 रन बनाये और आरसीबी ने 158 रनों का लक्ष्य यूपी के सामने रखा।
लक्ष्य के जवाब में वॉरियर्स की शुरुआत भी खराब रही कप्तान एलिसा हीली 5 रन बनाकर आउट हुई लेकिन वृंदा दिनेश ने 18 व ताहिला मैकग्राथ ने 22 रन बनाये। अपनी टीम को शुरूआती झटके से उबारने के बाद एक ही ओवर में वृंदा और ताहिला आशा जॉय का शिकार बने। चौथे विकेट के लिए ग्रेस हैरिस और श्वेता शेरावत ने यूपी को वापस मैच में बनाया और 77 रनों की जबरदस्त साझेदारी की लेकिन आशा के एक ही ओवर में बैंगलोर ने फिर से मैच का पासा अपनी तरफ कर लिया। आशा जॉय ने पहले श्वेता फिर हैरिस और अंतिम गेंद पर किरन नवगिरे को आउट कर टूर्नामेंट में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
यूपी के लिए पूनम खेमनार व दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रयास किया लेकिन उनकी टीम जीत से 2 रन दूर रह गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन जीत के साथ शुरुआत कर दी है। अब उनका अगला मुकाबला 27 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा।