ICC Women's T20 World Cup 2023 के सेमीफाइनल में गुरुवार (23 फरवरी) को भारत (Indian Women's Cricket Team) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। इस बड़े मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) ने बड़ा बयान दिया है। मूनी ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम को सरल योजनाओं के साथ आने की जरूरत है क्योंकि वे भारतीय टीम में किसी को भी हल्के में नहीं लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकबाले से पहले बेथ मूनी ने कहा, "मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह एक बड़ा मैच होगा, भारत पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी तंग किया है और उनके पास मैच विनिंग खिलाड़ियों की टीम भी है।'
बेथ मूनी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'हम किसी भी तरह से इस मैच को आसान लेने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, चाहे वह बल्ले या गेंद से हो, लेकिन हम निश्चित रूप से जानते हैं कि वे पहले भी हमारे साथ किस प्रकार खेले हैं और वे हमारे बारे में भी अच्छी तरह जानते हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को जल्द से जल्द खत्म करने की जरूरत है।
बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले दो वर्षों में केवल भारत से हारा है, लेकिन दिसंबर 2022 में टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2020 टी-20 विश्व कप फाइनल और राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के स्वर्ण-पदक मैच में हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला टी-20 विश्व कप खिताब की हैट्रिक और रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद में होगी। वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।