न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में खत्म किया टी20 मुकाबला, नए कप्तान का जबरदस्त प्रदर्शन

Rahul
Photo Courtesy : Blackcaps X (Twitter)
Photo Courtesy : Blackcaps X (Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) इस समय इंग्लैंड दौरे पर टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए गई हुई है लेकिन इन अहम श्रृंखलाओं से पहले कीवी टीम दो टी20 अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी। पहला मुकाबला कल वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ खेला गया और मेहमान टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्सेस्टरशायर ने 19 ओवर में केवल 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में ही हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वॉर्सेस्टरशायर के लिए केवल सलामी बल्लेबाज ओली कॉक्स ने शानदार प्रदर्शन कर 36 गेंदों पर 63 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनके अलावा हेनरी कुलेन 12 रन, काशिफ अली व जोश बेकर 10-10 रनों का योगदान दे पाए। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिशन, रचिन रविन्द्र और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट झटके और वॉर्सेस्टरशायर को 124 रनों पर समेट दिया।

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम शुरुआत तूफानी रही। सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट और चैड बोवेस ने 5वें ओवर में ही 58 रन जोड़ लिए। टिम साइफर्ट ने 30 रनों की शानदार पारी खेली तो चैड बोवेस ने 35 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रचिन रविन्द्र ने केवल 10 रनों का योगदान दिया लेकिन मध्यक्रम में विल यंग ने नाबाद 15 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से 32 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। वॉर्सेस्टरशायर की तरफ से हैरी डार्ले ने 2 विकेट अपने नाम किये।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड अपना अगला अभ्यास मैच 27 अगस्त को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ होगा, तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त होगी।

Quick Links