World Cup 2023 के बीच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस हुए हैरान

England v India: Final - ICC Champions Trophy
England v India: Final - ICC Champions Trophy

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) इस समय वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना खिताब बचाने उतरी है। वहीं इंग्लैंड टीम के इस सफर के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के महान बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दो दशक तक अपने बल्ले का जादू दिखाने वाले के एलेस्टेयर कुक 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह इंग्लैंड में पेशेवर क्रिकेट खेल रहे थे। पर अब उन्होंने इससे भी संन्यास ले लिया है।

एलेस्टेयर कुक ने अपने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, ‘आज मैं अपने पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर के अंत की घोषणा करता हूं। इसे अलविदा कहना आसान नहीं है, दो दशकों से अधिक समय से क्रिकेट मेरे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहा है। इसने मुझे उन स्थानों का अनुभव करने की अनुमति दी जहां मैं सपने में जाने का भी विचार नहीं कर सकता था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि उन टीमों का हिस्सा बनूंगा ऐसी चीजें हासिल करूंगा जो कभी नहीं कर सकता था। इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात गहरी दोस्ती बनी जो जीवन भर चलेगी।’

एलेस्टेयर कुक ने आगे कहा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा करियर इतना लंबा जाएगा। मेरे लिए क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं है। 8 साल की उम्र में अंडर-11 क्रिकेट से शुरुआत हुई जो इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंची। क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला आसान नहीं था पर हर चीज का एक वक्त होता है।’

आपको बता दें कि एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। खासतौर पर टेस्ट फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर बोला है। कुक ने अपने करियर में 161 टेस्ट मुकाबले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 12472 रन बनाए। टेस्ट में कुक ने 57 अर्धशतक और 33 शतक जड़े हैं।

Quick Links