वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। इसकी शुरुआत से पहले सभी टीमें अब अपनी नई जर्सी लॉन्च कर रही है। इस क्रम में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का भी नाम जुड़ गया है, जिसने 2023-24 सीजन के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) की नई जर्सी लॉन्च की है। ऑस्ट्रेलिया के इस नई जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीनों फॉर्मेट के लिए लॉन्च की जर्सी
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की नई जर्सी का वीडियो शेयर किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेस्ट की जर्सी पहले की तरह ही दिख रही है इसमें कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की वनडे जर्सी गोल्डन पीले रंग की है जिसमें किनारे पर गहरे हरे रंग की पट्टियां देखने को मिल रही हैं।
वहीं बात टी20 जर्सी की करें तो यह पिछली बार से काफी अलग है। इस बार टी20 किट की टीशर्ट में कॉलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। टी20 की जर्सी गहरे हरे रंग की है जिसके किनारे पर पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टी20 जर्सी पीले रंग की थी जिसमें आगे और पीछे की ओर डिज़ाइन बनी हुई रहती थी।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 सितम्बर को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। बात टीम इंडिया की करें तो भारतीय टीम ने भी बुधवार को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्स लॉन्च कर दी थी। भारतीय टीम की जर्सी भी काफी आकर्षक है और फैंस को टीम इंडिया की नई जर्सी काफी पसंद भी आ रही है।