पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में इस बार अपने सफर की शुरुआत भारत के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमें इसके लिए कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मुकाबले से पहले नेट्स में आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आये, जिसका वीडियो सुर्खियों में है।
बता दें कि 34 वर्षीय मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान निभाते हैं। मेगा इवेंट भी इस बार उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी। मैक्सवेल के पास भारत की पिचों पर खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। रविवार को भारत के विरुद्ध मैदान पर उतरने से पहले वह अपनी स्किल्स पर काम करते नजर आये। नेट्स में दाएं हाथ का बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलता नजर आया।
Cricket.com.au ने मैक्सवेल के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
जबरदस्त, ग्लेन मैक्सवेल नेट्स में बल्लेबाजी करने उतरे।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह अच्छा रहा है। पिछले दिनों उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। वहीं पकिस्तान के विरुद्ध खेले दूसरे वार्म-अप मैच में उन्होंने 77 रन बनाने के साथ एक विकेट झटका था। मैक्सवेल टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
वनडे में ग्लेन मैक्सवेल का भारत के विरुद्ध प्रदर्शन
34 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत ने विरुद्ध अब एक 30 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.62 की औसत से 926 रन बनाये हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 136.78 का रहा है। गेंदबाजी में मैक्सवेल भारत के खिलाफ 8 विकेट झटक चुके हैं।