पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल की फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने अबतक वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार जीत अर्जित की है। मंगलवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार रन चेज करते हुए जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शानदार शतकीय पारी खेली।
अपनी इस पारी और टीम के जीत के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही। रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले अच्छी लय में है। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, 'हमारे पास शानदार लय है। सब जानते हैं कि हमारा अगला मुकाबला भारत से है हमें पता है कि वह भी प्लान के साथ आएंगे हम भी मुकाबले में प्लान के साथ उतरेंगे।'
हैदराबाद को लेकर भी रिजवान ने बयान दिया है। रिजवान ने कहा कि, 'हैदराबाद में खेलना मुझ पिंडी जैसा लगा। हमें दर्शकों से मैच में जो प्यार मिला ना सिर्फ मुझे बल्कि पूरी टीम को वह काफी अच्छा था। वह हमें ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम को भी सपोर्ट कर रहे थे। मैं इससे काफी खुश था कि हैदराबाद के दर्शकों ने क्रिकेट को सपोर्ट किया।'
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान टीम का शानदार खेल भावना का भी परिचय दिया था। दरअसल, टीम ने हैदराबाद के ग्राउंडस्टाफ को मैच के बाद पाकिस्तान टीम की जर्सी गिफ्ट की थी। फैंस को यह टीम का यह तरीका काफी पसंद आया। अब पाकिस्तान टीम हैदराबाद से सीधा अहमदाबाद जाएगी जहां टीम को अपना अगला मुकाबला भारत के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। भारतीय टीम और पाकिस्तान दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में है ऐसे में यह मुकाबला काफी कांटे की होने की उम्मीद है।