भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र की काफी तारीफ की है। उन्होंने रचिन रविंद्र की तुलना भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से की है और कहा है कि रचिन रविंद्र भी रोहित शर्मा की ही तरह शॉट लगाते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पहुंचाने में बहुत बड़ा हाथ टीम के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी रचिन रविंद्र का रहा है। इस टूर्नामेंट में रचिन का बल्ला जमकर चला है। वह अब तक वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा चुके हैं। रचिन का बल्ला इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है। उनके आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने 9 मैचों में 70.62 की शानदार औसत से 565 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के खिलाड़ी के बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। न्यूजीलैंड के फैंस यही चाहते हैं कि रचिन का बल्ला सेमीफाइनल मैच में भी जमकर चले।
सुरेश रैना ने की रचिन रविंद्र की जमकर तारीफ
रचिन रविंद्र की तारीफ हर कोई कर रहा है और सुरेश रैना भी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रचिन रविंद्र बैंगलोर से हैं और रोहित शर्मा की तरह गेंद को हिट करते हैं। वो गेम का रुख ही पलट देते हैं।
आपको बता दें कि रचिन रविंद्र अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से वर्ल्ड कप में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की थी। वह डेब्यू वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 532 रन बनाये थे। रचिन रविंद्र के नाम को लेकर हमेशा यह चर्चा रही है कि उनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को जोड़कर बनाया गया है।