पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचें भारतीय टेस्ट ओपनर रोहित शर्मा के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में केवल एक टेस्ट खेला है, जिसकी दोनों पारियों में कुल मिलाकर 34 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा इंग्लैंड में टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए काम करना होगा।
सबा करीम ने कहा, 'मैं सहमत हूं कि इंग्लैंड रोहित शर्मा के लिए बहुत चुनौतिपूर्ण रहने वाला है जहां पूरे दिन गेंद स्विंग होती रहती है। टेस्ट मैच भी ड्यूक बॉल से खेला जाना है। कई चीजें परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगी। गेंद तब ज्यादा घूमेगी जब बादल रहेंगे और जब धूप होगी तब विकेट अच्छा खेलेगा।'
हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने जोर देकर कहा कि रोहित शर्मा का विश्वास उन्हें मौके पर मदद करेगा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाएगा। सबा करीम ने कहा, 'मगर मुझे विश्वास है क्योंकि रोहित शर्मा की भूमिका काफी बदली है। वह ग्राउंड में लीडर की तरह जाते हैं। उन्हें पता है कि उन पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी हैऔर लंबी पारी खेलना है। वह अच्छा खेलेंगे तो निश्चित है कि भारतीय टीम टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचेगी।'
रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट में ओपनिंग की, जिसमें 64.37 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर रन घरेलू जमीन पर आए हैं और विदेश में उन्हें खुद को बेहतर ओपनर साबित करना बाकी है।
रोहित शर्मा खुद को विश्वास दिलाते हैं: सबा करीम
सबा करीम ने ध्यान दिलाया कि रोहित शर्मा को अच्छे प्रदर्शन का विश्वास होगा क्योंकि वह स्थिति के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करते हैं। करीम ने कहा, 'रोहित शर्मा खुद को विश्वास दिलाते हैं। चाहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज। इस खिलाड़ी को पता है कि उसके पास सही तकनीक है, अच्छे शॉट्स हैं, जो वो इन गेंदबाजों के खिलाफ किस तरह इस्तेमाल करेगा।'
सबा करीम ने साथ ही कहा कि विरोधी गेंदबाजों को रोहित शर्मा से बचकर रहना होगा क्योंकि वह खुलकर अपने शॉट्स खेलते हैं। करीम ने कहा, 'मुझे ऐसा भी महसूस होता है कि वो इस तरह के खिलाड़ी हैं जो विरोधी गेंदबाज के मन में डर भरना चाहते हैं क्योंकि वह बाउंड्री जमाना जानते हैं। उन्हें रोकना बहुत मुश्किल है और सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा को अपनी क्षमताओं पर बहुत भरोसा है। वह कभी अपने शॉट्स खेलने में हिचकिचाता नहीं है।'
रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में अपनी आकर्षक शॉट शैली से खूब प्रभावित किया था, जो इंग्लैंड की धरती पर खेला गया था। भारतीय ओपनर ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जमाए थे।