दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम को कल हुए WPL 2023 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों शिकस्त मिली है। लीग स्टेज में नंबर एक का स्थान हासिल कर दिल्ली टीम ने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में वह खिताब जीतने से चूक गए। मेग लेनिंग (Meg Lanning) की अगुआई में दिल्ली टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और फाइनल में भी कड़ी टक्कर दी। हार के बाद टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने चौंकाने वाला बयान दिया है और उन्होंने उपविजेता और चेक लेने के बाद अहम प्रतिक्रिया दी है।
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आई मेग लेनिंग ने कहा कि, 'उपविजेता का तमगा और चेक लेना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। मुंबई इंडियंस इस जीत की हकदार थी और अपनी टीम के प्रयासों पर कोई संदेह नहीं है। हमने अच्छा टारगेट नहीं दिया था। हमें थोड़ा और स्कोर बनाने की जरूरत थी। हमने सोचा था कि अगर हम शुरुआत में विकेट लेते हैं तो मैच में बने रहेंगे और हमने पहले 10 ओवर में यह करके भी दिखाया। लेकिन नैट सीवर और हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारा टीम मैनेजमेंट और टीम के खिलाड़ी काफी सहयोगी रहे और मैं इस टीम को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती हूँ जोकि हो भी रहा है।'
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक समय पर 9 विकेट पर 79 हो गया था। लेकिन आखिरी विकेट के लिए शिखा पांडे और राधा यादव ने 52 रनों की साझेदारी की। शिखा पांडे ने 27 रन बनाये तो राधा यादव 24 रनों पर नाबाद रही। इस प्रकार दिल्ली टीम ने 131/9 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 134/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला जीत लिया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखा गया लेकिन अंत में नैट सीवर ब्रंट और मेलिया केर की बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई टीम ने इतिहास रच दिया।