WPL 2023 के फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर को सताया दिल्ली का डर, दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Photo Courtesy : Women
Photo Courtesy : Women's Premier League (WPL) Twitter

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला कल मुंबई ब्रेबौर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जायेगा। इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमों की कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम की तैयारियों को लेकर तो बातचीत की ही लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम से खतरा नजर आ रहा है। हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दिल्ली की टीम का संतुलन इस टूर्नामेंट में सबसे उम्दा है।

महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में मुंबई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और नियमों के तहत एलिमिनेटर में टीम का सामना यूपी वॉरियर्ज से हुआ, जहाँ मुंबई ने बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मुंबई का मुकाबला दिल्ली से होगा और इस सन्दर्भ में कप्तान कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की टीम को लेकर कहा कि, 'उनके पास पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हम जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं और वे कितने खतरनाक हो सकते हैं। हमारे पास अपनी योजनाएं हैं और उम्मीद है कि हम खरा उतरेंगे।'

लीग स्टेज के मुकाबलों में मुंबई और दिल्ली दो बार एक दूसरे भिड़ी, जहाँ दोनों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग की सफलता को लेकर आगे कहा कि, 'WBBL ने अपने देश में क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है और WPL की भी हमारे क्रिकेट के लिए यही भूमिका होने जा रही है। घरेलू खिलाड़ियों को काफी मौके मिलने वाले हैं, कई लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम 2-3 साल में इस लीग का परिणाम देखना शुरू कर देंगे। मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया की तरह भारतीय प्रतिभा भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।'

Quick Links

Edited by Rahul