महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत में अब बस दो दिन का समय बाकी रह गया है। 4 मार्च से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) महिला टीम ने अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी WPL के लिए जर्सी लॉन्च के साथ अपनी टीम के कप्तान का भी नाम चुना है। पहले महिला आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी।WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 5 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की जर्सी पिछले आईपीएल में पुरुष टीम की जर्सी से मेल खाती है, जिसमें लाल और नीले कलर का मिश्रण है। साथ ही जर्सी के फ्रंट पर एक शेर छपा हुआ है। इस जर्सी का वीडियो जारी करते हुए जर्सी में सभी स्पोंसर को भी दिखाया गया है।Delhi Capitals@DelhiCapitalsThreads that will unite our 🦸‍♀️ Here's our DC Jersey for the #WPL2023 season 🫶#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse56741Threads that will unite our 🦸‍♀️ ❤️💙Here's our DC Jersey for the #WPL2023 season 🫶#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse https://t.co/4MMJ1gOvgRमेग लेनिंग बनी कप्तान और जेमिमा रोड्रिग्स को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने WPL 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को यह जिम्मेदारी है, जिनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। लैनिंग बहुत ही सफल कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया चार बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर चुका है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने उपकप्तान के रूप में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) का चयन किया है।मेग लैनिंग WPL 2023 में किसी टीम का नेतृत्व करने वालीं तीसरी ऑस्ट्रेलियाई होंगी। उनसे पहले बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स और एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाये जाने की घोषणा हुई थी।Delhi Capitals@DelhiCapitals Introducing 𝓜𝓔𝓖-𝓐-𝓢𝓣𝓐𝓡 - In and As... 𝐃𝐂 𝐖𝐏𝐋 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 A #CapitalsUniverse production #YehHaiNayiDilli #WPL #MegLanning1861110⭐ Introducing 𝓜𝓔𝓖-𝓐-𝓢𝓣𝓐𝓡 - In and As... 𝐃𝐂 𝐖𝐏𝐋 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 💙A #CapitalsUniverse production 🎬#YehHaiNayiDilli #WPL #MegLanning https://t.co/M8FgDTgVYB