'उम्मीद हैं कि शेफाली वर्मा WPL फाइनल में शानदार प्रदर्शन करें', दिल्ली की कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में 241 रन बनायें हैं
शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में 241 रन बनायें हैं

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच कल मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस महामुकाबला से पहले दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से उम्मीद जताई है कि वह इस बड़े मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर दिल्ली की तरफ मैच का रुख पलट देंगी। मेग लेनिंग के अनुसार दिल्ली टीम के लिए शेफाली X-फैक्टर है और उन्होंने इस सन्दर्भ में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

WPL 2023 के फाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेग लेनिंग ने शेफाली वर्मा को लेकर कहा कि, 'शेफाली के साथ बल्लेबाजी करना काफी मजेदार रहा है। उनकी एक अलग तरह की शैली है जो उनके लिए बहुत काम आती है। वह मैच में चढ़ कर खेलती है और नतीजे को हमारे पक्ष में कर देती है। उनका टूर्नामेंट शानदार रहा और वह कल फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी फॉर्म में दिख रही है। उम्मीद है कि वह स्पष्ट दिमाग के साथ आएगी और मैच पर अपनी धाक जमाएगी, जिसके लिए मैं दूसरे छोर से उसे अच्छा खेलता हुआ देख सकती हूँ।'

शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में 241 रन बनायें हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.58 रहा है और उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 84 रन की सर्वाधिक पारी भी खेली है। मुंबई इंडियंस के साथ हुए पिछले मुकाबले में वर्मा ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स ने पहला स्थान प्राप्त किया था और नियमों के तहत दिल्ली टीम ने सीधा फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला अब हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस से होगा। लीग स्टेज के मुकाबलों में मुंबई और दिल्ली दो बार एक दूसरे भिड़ी, जहाँ दोनों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment