ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) की स्टार ऑलराउंडर ऐलिस पेरी (Ellyse Perry) ने महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने महिला खिलाड़ियों की नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा। पेरी इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में व्यस्त हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने बताया कि मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभ्यास सत्र के बाद उन्हें पता लगा कि आरसीबी ने उन्हें खरीदा है। पेरी ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'मेरे नजरिये से, मुझे नहीं लगता कि हम में से किसी ने पैसों के बारे में कोई बातचीत की। मेरे ख्याल से खेलना ज्यादा बड़ी बात है। निश्चित ही इस तरह पैसे कमाना शानदार है, लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि दुनियाभर में खेल को बढ़ावा मिल रहा है।'
पेरी ने आगे कहा, 'कई मायनों में भारत मेरे ख्याल से क्रिकेट का आध्यात्मिक घर है। मेरे ख्याल से अब भारतीय खेल में अब महिलाओं की वाकई मजबूत उपस्थिति रहने वाली है। यह किसी भी तरह पैसों से बढ़कर है। इस नजरिये से बातचीत केवल खेल में शामिल होने के बारे में रही। खिलाड़ी कितने में बिके, इस तरह की बातचीत थोड़ी अजीब थी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेना क्रिकेटरों की कमाई से ज्यादा बढ़कर है। टीम में हमारी बातचीत हुई कि यह खेल के लिए क्या करने वाला है। अभी हमने इस बारे में बातचीत नहीं की है कि व्यक्तिगत स्तर पर इसका क्या फायदा होने वाला है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की कुल 13 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया, जिसमें से 11 इस समय दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐश्ले गार्डनर (गुजरात जायंट्स) संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनी, जिन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इंग्लैंड की नैट सिवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा।