महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रोबौर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि शुरुआत में गलत साबित रहा। पहले दो विकेट दिल्ली ने 12 रनों पर गंवा दिए। एक छोर पर कप्तान मेग लेनिंग ने टीम का दामन थामा हुआ था लेकिन जैसे ही 35 रनों के निजी स्कोर और 75 रनों के टीम स्कोर पर वह रन आउट हुई, तो दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई चली गई। एक समय पर टीम का स्कोर 9 विकेट पर 79 हो गया।
79 रनों पर 9 विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि दिल्ली 100 रनों के अन्दर ऑल आउट हो जाएगी लेकिन आखिरी विकेट के लिए शिखा पांडे और राधा यादव ने 52 रनों की साझेदारी की। शिखा पांडे ने 27 रन बनाये तो राधा यादव 24 रनों पर नाबाद रही। शिखा पांडे ने यह साबित किया कि वह एक ऑलराउंडर है और इस दौरान उनका एक फेसबुक कमेन्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
12 साल पहले उन्होंने फेसबुक ग्रुप पर कहा था कि, 'मैं अपने राज्य गोवा के लिए खेलती हूँ जोकि भारत में है और मैं एक ऑलराउंडर हूँ।' दिल्ली टीम के लिए कई मौकों पर शिखा पांडे ने शुरूआती गेंदबाजी की है और बल्लेबाजी में कम मौके मिले लेकिन आज उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह भी साबित कर दिया है।
शिखा पांडे ने इस विमेंस प्रीमियर लीग में 8 मुकाबलों में अभी तक 10 विकेट प्राप्त किये हैं और उनकी बल्लेबाजी अभी तक तीन मौकों पर आई है, जिसमें उन्होंने 4, 8 और 27 रनों की नाबाद पारियां खेली है। दिल्ली ने मुंबई के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा है जोकि एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। लीग स्टेज के मुकाबलों में मुंबई और दिल्ली दो बार एक दूसरे से भिड़ी हैं, जहाँ दोनों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया।