WPL 2023 का क्रेज सभी क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग के लिए सभी तैयारियां हो चुकी है। WPL 2023 के पहले मैच में आज गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी लेकिन इसके समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। वुमेन्स प्रीमियर लीग ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी, टॉस और मैच की शुरुआत का समय बताया है।
WPL ने ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है कि, 'आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहला मैच गुजरात जायन्ट्स बनाम मुंबई इंडियंस का होगा, जिसके कार्यक्रम को रिशेड्यूल किया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय रात 7:30 रहेगा। प्रशंसकों के लिए गेट शाम 4:00 बजे खुलेंगे और ताकि दर्शक भव्य उद्घाटन समारोह देख सकेंगे जो शाम 6:25 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में ग्लैमर का तड़का लगाने बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सनोन मौजूद रहेंगी। इसके अलावा पॉप स्टार एपी ढिल्लों मंच पर अपना जादू बिखरने के लिए तैयार है।
पहले मैच के समय में ही फेरबदल किया गया इसके बाद होने वाले सभी मैचों का आयोजन रात 7:30 और दोपहर 3:30 बजे से ही किया जायेगा। अगर बात करें पहली बार हो रही महिला प्रीमियर लीग की करें तो इसके पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इसके बाद फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी, और दूसरे व तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। जबकि बाकी दो टीमों का सफ़र लीग स्टेज पर ही थम जाएगा।