WPL 2023 : चैंपियन बनने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Photo Courtesy : WPL 2023
Photo Courtesy : WPL 2023

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को फाइनल में 7 विकेटों से मात दी और खिताब को अपने नाम किया। कल मुंबई के ब्रोबॉर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया लेकिन अंत में जीत हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में मुंबई टीम की जीत हुई। इस जीत के बाद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने बड़ा बयान देते हुए अहम बात बोली है।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, 'यह हम सभी के लिए एक शानदार अनुभव रहा है। हम सभी महिला खिलाड़ी इस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और मुझे लगता है कि सभी ने ड्रेसिंग रूम में इसका लुत्फ़ उठाया है। मेरे लिए ये एक सपने का पूरा होने जैसा है। केवल मेरे लिए ही नहीं यहाँ सभी खिलाड़ी और दर्शकों को भी यही महसूस हो रहा है। मुझे ख़ुशी है कि सभी ने अपनी जिम्मेदारियां समझी और जो हमने चर्चा की उसपर खरा उतरे हैं। हम सभी के लिए यह एक ख़ास पल है और मैं भी इस पल का कई सालों से इंतज़ार कर रही थी।'

हरमनप्रीत सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'और आज मुझे वो महसूस हो रहा है जब किसी को ट्रॉफी जीतने के बाद होता है। इस जीत का श्रेय मैं सपोर्ट स्टाफ और सभी खिलाड़ियों को देना चाहती हूँ। मेरे लिए एक शानदार अनुभव था और अब अगले साल का मुझे इंतज़ार रहेगा। हमने प्लान के तहत सभी चीज़े की, इसलिए आज हम सभी इस स्थान पर खड़े हैं।'

फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट हराते हुए WPL का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 131/9 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 134/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications