वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत में कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। पहला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स बनाम मुंबई इंडियंस की महिलाओं के बीच होगा। यह मुकाबला आज रात 8 बजे से नए समय के हिसाब से खेला जायेगा। इससे पहले 7:30 बजे यह मुकाबला शुरू होना था। साथ ही इस पहले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवाणी और कृति सनन के साथ पॉप सिंह एपी ढिल्लोन शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्लेइंग कंडीशन जारी कर दी गई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगमी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नया नियम शामिल किया गया है लेकिन महिला प्रीमियर लीग में यह नियम लागू नहीं किया जायेगा। इम्पैक्ट प्लेयर का नियम यह कहता है कि प्लेइंग XI के अलावा एक खिलाड़ी मैच में कभी भी किसी और खिलाड़ी की जगह खेल सकता है और टीम के लिए योगदान दे सकता है। यह नियम महिला टी20 लीग में शामिल नहीं किया गया, जबकि बाकी कई नियमों को सम्मलित किया गया है जोकि आईपीएल में भी शामिल है।
आईपीएल के साथ वुमेन्स प्रीमियर लीग में दो सुपर ओवर, दो डीआरएस और दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट प्रति पारी होंगे, यानी कुल मैच में 4 स्ट्रेटेजिक टाइम आउट होंगे और प्रत्येक टाइम आउट 150 सेकंड का होगा। गेंदबाजी करने वाली टीम टाइम आउट 6 से 9 ओवर में ले सकती है जबकि बल्लेबाजी करने वाली टीम इस नियम का फायदा 13वें ओवर से 16वें ओवर के बीच में ले सकती है। अंत में कनक्शन नियम के तहत 15 खिलाड़ियों का चयन मुकाबले से पहले किया जायेगा उन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी को चुना जायेगा। इसके अलावा बल्लेबाज को मैदान पर 90 सेकंड्स के अन्दर आना होगा, अन्यथा खिलाड़ी पर फाइन लगा दिया जायेगा।