महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023 ) में लगातार दो हार झेलने के बाद रॉयल चैंलेजर बैंगलोर (RCB) की टीम में आखिरकार खुशियों का पल देखने को मिला। मंगलवार को आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पैरी व टीम के सभी खिलाड़यों ने मिलकर होली का त्योहार मनाया और एक-दूसरे को रंग लगाया है। आरसीबी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
गौरतलब है कि आरसीबी की टीम को लगातार दो हार मिली है और WPL 2023 प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बैंगलोर की टीम को अपने पहले मैच में दिल्ली कैप्टिल्स के हाथों 60 रन से हार मिलने के बाद दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, आरसीबी के खिलाड़ियों के लिए होली खुशियों का पल लेकर आया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने आरसीबी कैंप में जमकर होली मनाई। आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से होली सेलीब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें टीम की कप्तान स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पैरी, हीथर नाइट के साथ अन्य खिलाड़ी होली खेलते नजर आए। इन तस्वीरों में खिलाड़ियों को रंगो से रंगे देखा जा सकता है।
वहीं, अगर बात करें आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस मैच की तो, सोमवार को बेब्रॉन स्टेडियम खेले गए इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 155 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए सबसे अधिक 28 रन ऋचा घोष ने बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा हीली मैथ्यूज ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। बता दें कि जहां आरसीबी की ये लगातार दूसरी हार थी तो वहीं मुंबई के लिए यह लगातार दूसरी जीत थी।
आपको बता दें कि अब आरसीबी की टीम बुधवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच खेलेगी। आरसीबी की तरह गुजरात ने भी दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है।