WPL 2023: रोहित शर्मा, इशान किशन समेत कई खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस को किया चीयर,  सामने आया वीडियो

Neeraj
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया, जिसे मुंबई ने 7 विकेटों से जीता और टाइटल अपने नाम कर लिया। WPL का यह फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। वहीं, मुंबई इंडियंस की महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए कई दिग्गज पहुंचे थे। मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ हरमनप्रीत एंड कंपनी को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद दिखे, जिसका वीडियो एमआई ने ट्विटर पर साझा किया है।

वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन और ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

मुंबई इंडियंस को सपोर्ट की कमी नहीं।

फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को दी मात

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालाँकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम ने दूसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर अपने दो बड़े विकेट खो दिए। यहाँ से कप्तान लैनिंग ने जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ मिलकर पारी को सँभालने की कोशिश की, लेकिन रॉड्रिग्स 35 के स्कोर पर 9 रन बनाकर चलती बनीं और विकेटों का पतन आगे भी ऐसे जारी रहा। हालाँकि आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम पूरे ओवर खेलकर 131/9 के स्कोर तक पहुँच पाई।

जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने जल्दी अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (37) और नताली सीवर (60*) की संभली हुई पारियों की मदद से एमआई ने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links