रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आखिरकार महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में अपना खाता खोल लिया। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के नेतृत्व वाली आरसीबी ने बुधवार को डब्ल्यूपीएल के 13वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 12 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस जीत का श्रेय अपने फैंस को दिया है। मैच के बाद मंधाना ने कहा, 'ईमानदार समर्थकों को बड़ा धन्यवाद। जब हम अच्छी स्थिति में नहीं थे, तब भी उनका समर्थन हमें मिला। यह जीत उन्हें समर्पित है।' डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
आरसीबी को जीत दिलाने में युवा कनिका आहूजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने केवल 30 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने कनिका की जमकर तारीफ की। मैच के बाद आरसीबी की कप्तान ने कहा, 'हम घबराए हुए थे, लेकिन कनिका और ऋचा घोष ने हमें जीत दिलाई। कनिका आहूजा पर बहुत गर्व है। मेरे ख्याल से कैमरा ने दिखाया कि शुरुआत में मैं थोड़ा घबराई हुई हूं और हमें कम से कम आज जीत जरूरी थी। मगर कनिका और ऋचा ने शानदार पारी खेली।'
मंधाना ने कनिका आहूजा की तारीफ में आगे कहा, 'कनिका की सोच शानदार थी। भारतीय खिलाड़ी तकनीकी रूप से मजबूत हैं, लेकिन कनिका को शॉट खेलते देखना शानदार रहा।'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांच शिकस्त झेलने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी ने इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। कनिका आहूजा ने मैच में 46 रन बनाने के अलावा दो कैच भी लिए। 20 साल की कनिका आहूजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आरसीबी अपना अगला मैच शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।