आरसीबी से हारने के बाद गुजरात जायंट्स की कप्‍तान एलिसा हीली ने इन दो टीमों को दी कड़ी चेतावनी

यूपी वॉरियर्ज की यह पांच मैचों में तीसरी हार थी
यूपी वॉरियर्ज की यह पांच मैचों में तीसरी हार थी

यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) को डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 (WPL 2023) के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। यूपी वॉरियर्ज की कप्‍तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कहा कि उनकी टीम आरसीबी के खिलाफ अच्‍छा स्‍कोर नहीं खड़ा कर सकी। डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मैच के बाद एलिसा हीली ने कहा, 'आप आरसीबी को देखिए, वो बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब थे। हमने कड़ी प्रतिस्‍पर्धा करने की कोशिश की, लेकिन हमारा प्रदर्शन सराहनीय नहीं था। शुरुआत में विकेट को समझना मुश्किल था। तीन विकेट जल्‍दी गंवाना अच्‍छा नहीं था। जब गेंद नई थी, तब रुककर आ रही थी। बहरहाल, 130 रन का स्‍कोर अच्‍छा नहीं था।'

आरसीबी ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत लगातार पांच हार के साथ की और जल्‍द ही उसके बाहर होने की स्थिति आ चुकी है। मगर वॉरियर्ज को हराने के बाद एक बार फिर आरसीबी के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को पंख मिल गए हैं।

एलिसा हीली ने कहा कि गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस को आरसीबी से आखिरी दो मैचों में सतर्क रहने की जरुरत है। उन्‍होंने कहा, 'आरसीबी को जीत का पूरा श्रेय जाता है। उनके खिलाफ भविष्‍य में जो दो टीमें खेलने वाली है, उन्‍हें चिंता करने की जरुरत है।'

पता हो कि यूपी वॉरियर्ज की यह पांच मैचों में तीसरी हार थी। हीली के नेतृत्‍व वाली यूपी वॉरियर्स 5 मैचों में दो जीत के साथ डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है। यूपी वॉरियर्स की टीम अपना अगला मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। वहीं आरसीबी की टीम शनिवार को गुजरात जायंट्स का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment