महिला प्रीमियर 2024 (WPL 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस लीग के लिए 9 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो कई बड़े खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला। ऑक्शन में न बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक बड़ा नाम श्रीलंका की दिग्गज आलराउंडर चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) का भी है। अब महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अटपटा पोस्ट शेयर किया है।
महिला प्रीमियर लीग में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा बोली नहीं लगाए जाने के बाद अनसोल्ड रही अट्टापट्टू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है। इस स्टोरी के जरिए उन्होंने मोटिवेशनल लाइन शेयर की है। उन्होंने लिखा कि, 'एक्शन और नंबर शब्दों से ज्यादा बोलते हैं।' चमारी ने यह लाइन क्यों शेयर किया है। इसे लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि इस ऑक्शन से पहले अनुमान यही लगाया जा रहा था कि चमारी अट्टापट्टू पर ऑक्शन में बड़ी बोली लगाई जाएगी। हालांकि कई टीमों को एक विदेशी ओपनर की जरूरत नहीं थी। इसी कारण किसी भी फ्रेंचाइजी ने अट्टापट्टू पर बोली नहीं लगाई।
पिछले कुछ समय से अट्टापट्टू शानदार फॉर्म में रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले समाप्त हुए महिला बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ द लीग का भी खिताब जीता था। वह इस लीग में बेथ मूनी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थी। उन्होंने बिग बैश लीग में 552 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी उन्होंने शआनदार प्रदर्शन किया था और 9 विकेट अपने नाम किया था।
वहीं चमारी के अनसोल्ड रहने पर पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा था कि, ‘यह गलत है क्योंकि ऑक्शन रूम में मौजूद लोगों ने उनका बिग बैश का प्रदर्शन देखा होगा। उन्होंने यह भी देखा होगा कि इंग्लैंड में क्या हुआ था। चमारी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है। अपने बल्ले के जरिए वह हमेशा अपना प्रभाव छोड़ती हैं।’