WPL 2024 : मेरे दिल में हमेशा...'- CSK की फैन केट क्रॉस ने RCB द्वारा नीलामी में खरीदे जाने के बाद दी प्रतिक्रिया 

Neeraj
Photo Courtesy: Kate Cross Twitter
Photo Courtesy: Kate Cross Twitter

इंग्लैंड (England Women's Cricket Team) की तेज गेंदबज केट क्रॉस (Kate Cross) को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। क्रॉस पहली बार डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनी हैं। बैंगलोर ने 32 वर्षीय इंग्लिश खिलाड़ी को उनके 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। अगले साल वो अब आरसीबी की जर्सी में नजर आएँगी। हालाँकि, क्रॉस की पसंदीदा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जो मेंस आईपीएल की फ्रेंचाइजी हैं।

क्रॉस ने ट्विटर के जरिए या कई बयानों के दौरान सीएसके के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है। आईपीएल 2020 के दौरान उन्होंने काफी बार आरसीबी को ट्रोल भी किया था। उस सीजन में उनकी साथी खिलाड़ी एलेक्स हार्टली ने आरसीबी के भविष्य में आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा था,

यह एक मुश्किल मुकाबला था। क्या हम कभी खिताब जीत पाएंगे?

हार्टली के इस ट्वीट के रिप्लाई में क्रॉस ने धोनी की एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था,

निश्चित रूप से कभी नहीं।

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के लिए आरसीबी की महिला फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के बाद, हार्टली ने क्रॉस का टीम में स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा,

आरसीबी में क्रॉसी।आपका घर में स्वागत है।

जवाब में केट ने आरसीबी की जर्सी में अपने एक पुरानी फोटो पोस्ट की और लिखा, “आरसीबी के लिए मेरे दिल में हमेशा से जगह थी।

गौरतलब है कि आरसीबी ने ऑक्शन में कुल सात खिलाड़ियों को खरीदा। उन्होंने एकता बिष्ट के लिए सबसे ज्यादा 60 लाख रूपये खर्च किये। टूर्नामेंट के पहले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। स्मृति मंधाना की अगुवाई में टीम आठ में से सिर्फ दो मैच जीत पाई थी। आगामी सीजन में अब आरसीबी पुरानी खामियों को दूर करके बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now