WPL 2024: RCB के खिताबी जीत में शामिल नहीं होने का इंग्लिश कप्तान को नहीं है मलाल, दिया बड़ा बयान

WPL 2023 - Royal Challengers Bangalore v Delhi Capitals
विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन नहीं खेल पाईं हीथर नाइट

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात दी। हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान और WPL के शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने वाली हीथर नाइट (Heather Knight) ने बड़ा बयान दिया। आरसीबी के खेमे में शामिल हीथर नाइट ने कहा कि उन्हें आरसीबी के खिताबी जीत में शामिल नहीं होने का कोई दुख नहीं है।

हीथर नाइट ने इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी के लिए अपना नाम विमेंस प्रीमियर लीग से वापस लिया था। अब इसे लेकर हीथर ने कहा कि, ‘मैं हमेशा ही न्यूजीलैंड आने वाली थी ऐसे में मेरे लिए यह निर्णय लेना काफी आसान था। एक कप्तान के रूप में मैं यहां रहना चाहती हूं। मैं टीम के पास उनके बिल्ड-अप के लिए रहना चाहती हूं।’

न्यूजीलैंड में मौजूद हीथर नाइट ने बताया कि वह टाइम जोन की वजह से खिताबी मुकाबला लाइव नहीं देख पाई। उन्होंने कहा कि ‘मुझे कुछ मैसेज मिले केट क्रॉस और कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने मुझे मैसेज किए। मैं उनके लिए काफी खुश हूं कि वह जीत पाई खासकर पिछले साल के संघर्ष के बाद। मैं यहां रहकर काफी खुश हूं।’

हीथर नाइट ने एलिस कैप्सी को लेकर कहा कि ‘मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि मैं यहां टीम के साथ हूं। एलिस कैप्सी बड़े फाइनल में शामिल थी। यह उनके लिए एक शानदार अनुभव होगा और उम्मीद है कि इसका फायदा इंग्लैंड टीम को आने वाले समय में वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश में होगा।’ आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही कामयाबी हासिल करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now