महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में कल मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (Mumbai Indians Women vs UP Warriorz) के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला गया। यूपी ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इस सीजन की अपनी पहली जीत अर्जित की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 161 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वॉरियर्स की टीम ने 15 गेंद व 7 विकेट रहते मुकाबले को खत्म कर दिया। यूपी टीम की जीत की प्लेयर ऑफ द मैच किरन नवगिरे रही जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 57 रन बनाये।
मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में किरन नवगिरे ने अपनी बल्लेबाजी व पहली बार इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाजी करने को लेकर अहम बयान दिया है। किरन नवगिरे ने मैच के बाद सबसे पहले अपनी चोट को लेकर अपडेट दी और कहा कि, 'चोट ज्यादा नहीं लगी और मैं अब ठीक हूँ। सलामी बल्लेबाजी को लेकर टीम मैनेजमेंट से मेरी बात हुई थी और उन्होंने मैच से पहले मुझसे कहा था। इसलिए मैं मानसिक तौर पर तैयार थी। जब स्कोर ज्यादा बड़ा था तो हेड कोच ने मुझे कहा कि तुम ओपनिंग करोगे तो मुझे काफी ख़ुशी मिली। मैंने गेंद को मेरिट पर खेला और यही मेरी योजना रही मैं अपनी ताकत पर खेलना पसंद करती हूँ।'
बता दें कि 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किरन नवगिरे ने कप्तान एलिसा हीली के साथ मिलकर 94 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। किरन की 57 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा यूपी के लिए एलिसा हीली ने 33 रनों का योगदान दिया, तो मध्यक्रम में ग्रेस हैरिस ने नाबाद 38 व दीप्ति शर्मा ने नाबाद 27 रन बनाये और दोनों बल्लेबाजों ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिला दी। यूपी अब अपना अगला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ 1 मार्च को खेलेगी।