WPL 2024 : कप्तान स्मृति मंधाना ने जीत का श्रेय 2 युवा खिलाड़ियों को दिया, RCB फैन्स पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

Rahul
Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम ने कल गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को मात देते हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के अपने दूसरे शुरूआती मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है। पिछले सीजन स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी को कई हार शुरुआत में झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार बैंगलोर टीम को पहले दो मैच में जीत नसीब हुई है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ आरसीबी ने 8 विकेटों से मुकाबले को एकतरफा अपने नाम किया। इस जीत के बाद कप्तान स्मृति ने रेणुका सिंह ठाकुर और सेबिनेनी मेघना की जमकर तारीफ की है।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गई बैंगलोर की की कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे पहले आरसीबी फैन्स को लेकर कहा कि, 'बहुत ही खुश हूँ जिस प्रकार से दर्शकों का जमावड़ा मैदान पर लगा है तो उनके लिए एक बड़ा शाउटआउट हमारी तरफ से। 108 रनों का लक्ष्य कभी चेज करना मुश्किल हो जाता है यदि आपने शुरुआत में 2-3 विकेट गंवा दिए लेकिन टीम को कोई खास मेसेज नहीं था, बस जाओ और गेंद को खेलो। रेणुका और सोफी, दोनों ने गेंद को अच्छा स्विंग करवाया दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।'

आरसीबी की जीत में सेबिनेनी मेघना का भी अहम योगदान रहा उन्होंने 36 रनों की अहम पारी खेली। इसलिए कप्तान स्मृति ने उनकी तारीफ में आगे कहा कि, 'मेघना ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले मुकाबले में भी उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही थी। आज के मुकाबले में भी वह काफी शांति से बल्लेबाजी करती रही और गेंद को अच्छे से हिट करती रही। पिछले 1 साल में हमने बहुत मेहनत की है कि हमें कैसे टीम चाहिए। यह बस शुरुआत है हमें आगे और भी अच्छा करना होगा।

बता दें कि लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 29 फरवरी को आयोजित होगा। दिल्ली की टीम ने भी 1 हार और 1 जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।

Quick Links