महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women) के बीच टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 194/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 195 रनों के लिए लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 169/9 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला गंवा दिया। वहीं दिल्ली ने लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को अच्छी शुरूआत मिली। मेग लेनिंग 11 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी के बीच 82 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। एलिस कैप्सी ने 46 रन बनाए तो शेफाली वर्मा ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पारी के अंत मस मारिजेन कैप ने 32 व जेस जॉनासन ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन और नादिन डी क्लर्क ने 2-2 विकेट लिए।
195 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहतरीन रही। पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने 77 रन जोड़े। सोफी डिवाइन ने 23 रन बनाए इसके बाद मंधाना ने सेबिनेनी मेघना के साथ 35 रन जोड़े। कप्तान स्मृति मंधाना ने 77 रनों की कमाल की पारी खेली है। मंधाना का विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने मैच पर शिकंजा कस लिया। सेबिनेनी मेघना ने 36 रन बनाए और बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 169/9 का स्कोर बना पाई और मुकाबले को 25 रनों से गंवा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दो लगातार जीत के बाद टूर्नामेंट की पहली हार मिली है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। अंक तालिका में दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया है जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर खिसक गई है।