यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के सीजन की पहली जीत प्राप्त कर ली है। पहले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद यूपी टीम ने गतविजेता मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी है। यूपी की जीत की नायिका किरन नवगिरे रही जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। किरन और कप्तान एलिसा हीली के बीच 94 रनों की अहम साझेदारी हुई और उनको सलामी बल्लेबाजी करवाने का फैसला वॉरियर्स के लिए सही साबित रहा।
मैच खत्म होने के बाद यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आई और उन्होंने पहली जीत की ख़ुशी व किरन नवगिरे को लेकर अहम बातचीत की। एलिसा हीली ने कहा कि, 'अंक तालिका में पहली जीत देखने के बाद हम बेहद ही खुश हैं। हमारी टीम की खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद अच्छी वापसी की है और मुंबई जैसे जबरदस्त टीम को हराया है। किरन 1 रात पहले हेड कोच के पास गई और उन्होंने पूछा कि क्या वो सलामी बल्लेबाजी कर सकती है क्योंकि वह यह करना चाहती थी।'
एलिसा हीली ने मैच को लेकर आगे कहा कि, 'मुंबई ने 20-25 रन ज्यादा बना दिए क्योंकि हमने फील्ड पर बहुत गलतियाँ की थी लेकिन बल्लेबाजों ने हमारे लिए यह काम कर दिया और गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाये रखा। इस जीत का जश्न केक कटिंग के साथ ही होगा जैसा भारत में होता है। सोफी केक कटिंग को लेकर काफी उत्साहीत है। मुझे लड़कियों पर गर्व है लेकिन काम अभी काफी बाकी है।'
किरन की 57 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा यूपी के लिए एलिसा हीली ने 33 रनों का योगदान दिया, तो मध्यक्रम में ग्रेस हैरिस ने नाबाद 38 व दीप्ति शर्मा ने नाबाद 27 रन बनाये और दोनों बल्लेबाजों ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिला दी। यूपी अब अपना अगला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ 1 मार्च को खेलेगी।