WPL 2023 के लिए हो रही नीलामी में कई महिला खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी है। टीम इंडिया (Team India) की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा तो मुंबई इंडियंस (MI) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वालीं रेणुका सिंह (Renuka Singh) को भी करोड़ों रुपए की राशि में खरीदा गया है। बैंगलोर की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। रेणुका सिंह इस समय दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का टी20 विश्व कप में प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका से सभी भारतीय महिला खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन पर नजर बनाये हुए हैं। ऐसे में जब रेणुका सिंह की बारी आई तो उनकी साथी खिलाड़ियों में जश्न का माहौल देखा गया। रेणुका सिंह पर जैसे ही करोड़ों रुपए की बारिश हुई तो सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनायें दी और जश्न मनाया। ऐसे में रेणुका सिंह भी काफी खुश नजर आईं। जियो सिनेमा ने ट्विटर पर इस पल का एक शानदार वीडियो अपलोड किया है, जिसमें सभी भारतीय महिला खिलाड़ियों ने रेणुका सिंह की बोली पर जबरदस्त जश्न मनाया है।
RCB में शामिल हुईं स्मृति मंधाना के साथ साथी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
स्मृति मंधाना और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी इस नीलामी पर नजर बनाये हुए थे। इस वीडियो में जैसे-जैसे मंधाना के नाम पर बोली लग रही थी, वैसे ही उनकी और साथी खिलाड़ियों की ख़ुशी देखने को मिल रही थी। अंत में जब आरसीबी ने स्मृति मंधाना को खरीदा तो वह अपनी कुर्सी से खड़ी हो गईं और बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ ख़ुशी मनाने लगीं। ऐसे में सभी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनायें दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा है।