ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने पर दिया बड़ा बयान, अजिंक्य रहाणे का हुआ जिक्र

Australia v India: 3rd Test: Day 3
साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी को लेकर बड़ी बात की है। उन्होंने बताया कि इस वक्त वो सिर्फ अपनी आईपीएल टीम (IPL 2023) गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।

आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए ऋद्धिमान साहा काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में भी गुजरात के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और इस सीजन में वो भी वही कर रहे हैं। इस वक्त गुजरात की टीम कोलकाता में हैं, जहां 29 अप्रैल को उनका केकेआर के साथ मैच होने वाला है।

क्या टेस्ट टीम में होगी ऋद्धिमान साहा की वापसी?

इस मैच से पहले ऋद्धिमान साहा से पूछा गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है। ऐसे में क्या अब उन्हें भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद है? इस सवाल पर साहा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि,

"उन पर (रहाणे) पुनर्विचार किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मैं फिलहाल सिर्फ गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं।"

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की दुर्भाग्यवश दुखद कार दुर्घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने ऋद्धिमान साहा को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल नहीं किया। टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में युवा विकेटकीपर केएस भरत को मौका दिया था और ईशान किशन को उनके बैकअप ऑप्शन के रूप में रखा था।

साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद 38 वर्षीय विकेटकीपर एक बैकअप विकेटकीपर विकल्प के रूप में साउथ अफ्रीका जरूर गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। साहा ने उस दौरे पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई एक बातचीत का खुलासा भी किया था। साहा के मुताबिक द्रविड़ ने उनसे साउथ अफ्रीका दौरे पर कहा था कि, टीम मैनेजमेंट उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बढ़ाने और मौका देने पर विचार कर रही है।

Quick Links