WTC Final में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता खिताबी मुकाबला

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एक और आईसीसी टाइटल गंवा दिया है। साल 2013 के बाद से चलते आ रहे इस सिलसिले को तोड़ने में टीम इंडिया एक बार फिर नाकाम रही। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में टीम इंडिया को लगातार दो बार हार मिल ही है। पिछली बार न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पराजित कर दिया है। द ओवल में चल रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से पटखनी दी और अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीत लिया है।

मैच के चौथे दिन आखिरी सत्र में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली थी और आज भारतीय टीम को 280 रनों की जरूरत थी। मैच के पांचवें दिन कोहली और रहाणे ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन स्कॉट बोलैंड ने पहले कोहली और फिर जडेजा को एक ही ओवर में पवेलियन भेज टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार विकेट झटक लिए। भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रनों से अपने नाम कर लिया।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने 49 और अजिंक्य रहाणे ने 46 सबसे ज्यादा रन बनाये तो ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट प्राप्त किये। इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 और पैट कमिंस को 1 विकेट हासिल हुआ।

मैच का हाल

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाये तो इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसे पाने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और 234 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications