WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 300 के करीब की बढ़त, भारतीय गेंदबाजों ने झटके शुरूआती विकेट

Rahul
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) के पहले दो दिन ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) का दबदबा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बना रहा लेकिन तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने वापसी का बिगुल बजा दिया लेकिन दूसरे और तीसरे सत्र में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने 100 से अधिक की साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाये तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन बना लिए हैं और कुल 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

तीसरा दिन, पहला सेशन

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 151/5 था। तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे को श्रीकर भारत का साथ नहीं मिल पाया। स्कॉट बोलैंड ने श्रीकर को 5 रनों पर ही क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर ने रहाणे का अच्छा साथ निभाया और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने कई कैच ड्रॉप किये तो नो बॉल के चलते भारतीय बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले। दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे 29 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे थे लेकिन तीसरे दिन आते ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई और लंच तक उनका स्कोर 89 रन हो गया है, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। रहाणे के साथ शार्दुल ठाकुर ने बखूबी निभाया। ठाकुर ने 83 गेंदों पर 36 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 चौके शामिल रहे हैं। रहाणे और ठाकुर के बीच 133 गेंदों पर 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है और भारतीय टीम की भी शानदार वापसी हो गई है। एक समय पर टीम इंडिया फॉलो-ऑन ने खेलने की स्थिति में थे लेकिन अब इन दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया है।ददूसराद

दूसरा सेशन

दूसरे सत्र की शुरुआत में भारतीय टीम को बड़ा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अपने शतक से चूक गए। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने ओवल के मैदान पर अपना तीसरा लगातार अर्धशतक पूरा किया। मोहम्मद शमी ने भी आते ही लगातार चौके लगाए लेकिन कैमरन ग्रीन ने पहले ठाकुर और फिर स्टार्क ने शमी को आउट कर टीम इंडिया की पारी 296 रनों पर सिमटा दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रनों की लीड हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ा झटका लगा लेकिन इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने सधी हुई बल्लेबाजी की। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं और कुल 196 रनों की बढ़त बना ली है।

तीसरा सेशन

दूसरे सत्र में 196 रनों की बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में 4 विकेट गंवा दिए हैं और 123 रन दूसरी पारी में स्कोरबोर्ड लगा दिए हैं ऑस्ट्रेलिया ने दिन आखिरी सत्र में 100 रन बनाये उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा को पवेलिय भेजा तो रविन्द्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का विकेट अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 296 रनों की बढ़त हासिल कर लिया है मैच पर अपना दबदबा कायम रखा है

Quick Links

Edited by Rahul