WTC Final : कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ली, दिग्गज गेंदबाज को किया बाहर

Rahul
Photo Courtesy : ICC via Getty Images
Photo Courtesy : ICC via Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच शुरू होने में चंद मिनटों का समय बाकी रह गया है लेकिन उससे पहले हुई टॉस का नतीजा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में आया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम से रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया गया है तो विकेटकीपर की भूमिका में केएस भरत नजर आयेंगे।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि यहाँ की परिस्थितियां ओवरकास्ट है और पिच में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। टीम में 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर है। स्पिनर के रूप में रविन्द्र जडेजा टीम में शामिल है। हमारे लिए हमेशा मुश्किल रहा है कि हम अश्विन को बाहर बैठाएं क्योंकि वो एक मैच विनर है। रहाणे की टीम में वापसी हुई है क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है।'

पहले बल्लेबाजी मिलने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि, 'हम भी गेंदबाजी करना चाहते लेकिन आशा करता हूँ कि चौथे और पांचवें दिन स्पिन गेंदबाजी को मदद मिले। हम पिछले 10 दिनों से यहाँ है हमने कोई अभ्यास नहीं छोड़ा है।'

WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट प्रदर्शन

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 14 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने केवल 2 ही मुकाबले अपने नाम किये हैं। जबकि 5 में टीम को हार मिली तो 7 मैच ड्रॉ रहे ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड भी इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर 38 मुकाबले खेले है जिसमें केवल 7 में जीत नसीब हुई है। जबकि 17 मैच में टीम को हार मिली तो 14 मैच ड्रॉ रहे।

Quick Links