वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून यानी आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर को लेकर है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में भारत के पास फाइनल मैच के लिए केएस भरत (KS Bharat) और इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। इस बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी अपनी राय दी है। कार्तिक के मुताबिक फाइनल मैच में निरंतरता के कारण केएस भरत को टीम में रखना चाहिए।
केएस भरत ने हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें उस सीरीज के चारों मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वो न तो विकेटकीपिंग में कुछ खास कमाल दिखा पाए और न ही बल्लेबाजी में।
केएस भरत या इशान किशन? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब
उधर, इशान किशन ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें शामिल करने का तर्क उनका ऋषभ पंत की तरह बाएं हाथ का आक्रमक बल्लेबाज होना है। ऐसे में भारतीय टीम इस सोच में फंसी हुई है कि उन्हें किस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ फाइनल मैच में उतरना चाहिए। इसके बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि,
"मैं निरंतरता की वजह" से केएस भरत के साथ जाना चाहूंगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले थे। मुझे लगता है कि मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। उन्होंने 25-30 रनों की कुछ पारियां खेली थी, लेकिन वह अच्छे दिखे थे और उन्होंने सीरीज में अच्छा करने की कोशिश की थी। मुझे लगता है कि यह (फाइनल मैच) उनके लिए गेम चेंजर साबित होगा।"
इंग्लैंड में विकेटकीपिंग की चुनौतियों और डब्लूटीसी फाइनल में इशान किशन के डेब्यू करने पर गौर डालते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि,
"इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना मुश्किल नहीं है, लेकिन गेंद थोड़ी हिलती है, जिसे संभालने के लिए थोड़ी स्किल की जरूरत होती है। हालांकि, मुझे लगता है कि इशान किशन विकेटकीपिंग में काफी बेहतर हैं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ निरतंरता की वजह से भरत को मौका देना ज्यादा उचित है। मुझे पता है कि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, और मुझे यह भी लगता है कि इशान किशन के लिए सीधे आकर फाइनल खेलना मुश्किल है जबकि केएस भरत टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। वे (टीम) पिछले कुछ समय से उसे तैयार कर रहे हैं तो, उसे मौका दीजिए।"