मैथ्यू हेडन ने बताया - टीम इंडिया क्यों नहीं जीत पा रही ICC टूर्नामेंट, WTC Final से पहले दी अहम सलाह 

cricket cover image

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मानसिकता की वजह से आईसीसी खिताब जीत नहीं पा रही है। उन्होंने भारतीय टीम को परिणामों के बारे में सबकुछ भूलकर प्रक्रिया पर ध्यान देने की सलाह दी है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने के बाद भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

Ad

भारत ने दस साल से नहीं जीता एक भी आईसीसी खिताब

पिछले करीब 10 साल से एक भी आईसीसी ट्रॉफी न जीतने वाली टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने पीटीआई से कहा कि,

"इसमें निश्चित रूप से स्किल का तो कोई सवाल ही नहीं है। इसलिए, ये सिर्फ अवसर और मानसिकता का सवाल होना चाहिए। मेरा मतलब है कि यहां क्रिकेट ही जीवन है। यह खेल का डीएनए है और इसका कोई अन्य प्रतियोगी नहीं है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अगर मैं गलियों में चले जाऊं तो शायद मुझे कोई पहचान भी नहीं पाएगा, खासतौर पर इस भयानक ढाढ़ी और टोपी के साथ तो बिल्कुल नहीं (हंसते हुए)। वहां क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य प्रतिस्पर्धी खेल हैं। जैसे, रग्बी, फुटबॉल, हमारे वाटरस्पोर्ट्स, सर्फिंग, आउटडोर खेल और यहां भारत में काफी सीमित है (ज्यादातर सिर्फ क्रिकेट पसंद करने वाले लोग) और इसलिए वहां काफी दबाव (खिलाड़ियों पर) होता है।"

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले पूर्व क्रिकेटर ने पीटीआई से आगे बातचीत करते हुए भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी और कहा कि,

"स्कोरबोर्ड पर नजर रखें, खिताब को ध्यान में रखें, और सिर्फ खेलते जाएं, और अपने प्रक्रिया का ठीक से पालन करते जाएं। ये कुछ वैसा ही जो आप फ्रेंचाइजी सेटअप में देखते हैं। गुजरात टाइटन्स ने इस साल वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया है, सीएसके ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस भी इसी तरीके की प्रक्रिया में विश्वास रखती है। इसलिए भारतीय क्रिकेट को मेरी सलाह यही होगी कि नतीजों को भूल जाएं और सिर्फ अपने प्रक्रियाओं का ठीक से पालन करते जाएं।"

भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में भी फाइनल मैच तक पहुंची थी, लेकिन उसमें भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस बार टीम इंडिया का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications