ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने गुरुवार को कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी काफी खलेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर का मानना है कि टीम इंडिया को विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत (KS Bharat) की जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को खेलने का मौका देना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने कई चोटिल खिलाड़ियों को मिस कर रही है। उनमें से एक ऋषभ पंत है, जिनकी कमी टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा खल रही है।
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ऋषभ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल समेत कई टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए और अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगे, जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने डब्लूटीसी फाइनल के लिए केएस भरत और इशान किशन को स्क्वॉड शामिल किया है। बता दें कि केएस भरत को फरवरी में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं, इशान किशन ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं किया है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने एक बड़ी समस्या है कि प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर टीम में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। इस बारे में बात करते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि,
"इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नुकसानों में से एक ऋषभ पंत का टीम में न होना है। अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो मैं विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम में रखता। वह बैटिंग लाइन-अप और फिल्डिंग यूनिट में थोड़ा स्वैग लाता है।"
इशान किशन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, और वही काम ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में किया करते थे। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि डब्लूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के ऋषभ पंत की कमी पूरी करने के लिए बाए हाथ के इशान किशन को शामिल करना चाहिए। इशान ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन के कुल 16 मैचों में 140 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से कुल 454 रन बनाए थे।