इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की टीम इंडिया को बड़ी सलाह, कहा - WTC फाइनल में दो स्पिनरों के साथ उतरे

 ओवल मैदान में दो स्पिनरों को खेलाना भारत के लिए फायदेमंंद साबित हो सकता है: पनेसर
भारत के लिए दो स्पिनरों को खेलाना उपयुक्त होगा- मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दो स्पिनरों को खेलाने की मांग की है। पनेसर ने कहा है कि वो चाहते है कि भारतीय टीम प्रबंधन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को मैदान पर उतारे।

WTC फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह 140 साल के टेस्ट मैच इतिहास में पहली बार है, जब ओवल जून के महीने में एक टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

भारत के लिए दो स्पिनरों को खेलाना उपयुक्त होगा- मोंटी पनेसर

पनेसर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड के ओवल मैदान में दो स्पिनरों को खेलाना भारत के लिए फायदेमंंद साबित हो सकता है। पनेसर ने कहा,

यह इंग्लैंड की एक ऐसी पिच है जहां आपकी दो स्पिनरों को खिलाने की प्रवृत्ति होती है। यदि गेंद घूमती है, तो स्पिनरों के लिए बाउंस भी होता है। मेरी राय में, विकेट फ्लैट होगी। इस मौसम में, यदि भारत दो स्पिनरों को खिलाएगा, तो वह उनके लिए उपयुक्त होगा। हमने पहले ही देखा है कि ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हैं, खासकर भारत के खिलाफ।

पनेसर का आगे कहा कि वे मानते है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने वाली टीम ओवल में इस कॉम्बिनेशन से लाभ उठा सकती है। पनेसर ने कहा,

मौसम गर्म रह रहा है, और हम देख रहे हैं कि लंदन में कुछ T20 ब्लास्ट मैचों में भी गेंद घूम रही है। मैं नहीं सोचता कि वें पिच पर घास छोड़ेगे, क्योंकि वे भी चाहेंगे कि मैच कम से कम चार दिनों तक चले।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में पनेसर ने शार्दुल ठाकुर के बजाय उमेश यादव का चयन किया और कहा,

ये देखना भी दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाज कौन–कौन होंगे, क्योंकि उनके पास उस विभाग में भी कई विकल्प है। मेरी राय में सभी मामलों में भारत मजबूत टीम है। क्योंकि उन्हें अश्विन और जडेजा के साथ अतिरिक्त बैटिंग विकल्प प्राप्त होंगे, मैं तीसरे पेसर के रूप में उमेश के साथ जाऊंगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment